Online Quiz competition
Name:
Mobile Number:
Address:
1.कौन सी धातु ठंडे और गर्म जल में अभिक्रिया नहीं करती है। चुनिये ?
(A) Ca
(B) Mg
(C) Fe
(D) इनमें से कोई नहीं
2.निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है। बताइए?
(A) गेलियम
(B) लोहा
(C) सोना
(D) इनमें से कोई नहीं
3. नीचे दिये गये विकल्पों में कौन सोने को विलय करने के लिये उपयोग होता है?
(A) सल्फयूरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
4.बैकिंग पाउडर बनाने में प्रयुक्त अवयवों में एक अवयव सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट है तो दूसरा निम्न में से क्या होगा?
(A) टार्टरिक अम्ल
(B) ऐसीटिक अम्ल
(C) सल्फयूरिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
5. कौन् सी धातु प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में मिल जाती है?
(A) Au
(B) Cu
(C)Zn
(D) इनमें से कोई नहीं
6.थार्मामीटर एवं बैरोमीटर में कौसी धातु उपयोग मे ली जाती है? जो सामान्य ताप पद द्रव अवस्था में होती है?
(A)पारा
(B) सोना
(C) सोडियम
(D) इनमें से कोई नहीं
7. कार्बन की संयोजकता कितनी है?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) इनमें से कोई नहीं
8. निम्न में से कौन सा हैलोजन सबसे अधिक क्रियाशील है?
(A) क्लोरीन
(B) फ्लोरीन
(C) आयोडीन
(D)इनमें से कोई नहीं
9.समूह 17 के तत्व निम्न में से क्या कहलाते हैं?
(A)अक्रिय
(B)हैलोजन
(C) क्षारीय
(D) इनमें से सभी
10. निम्न में से श्वसन क्या है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) परिसंचरण
(D) इनमें से कोई नहीं
11. निम्न में से एड्स को उत्पन्न करने विषाणु बताइए।
(A) HIV
(B) TLC
(C)TSH
(D) इनमें से कोई नहीं
12. अनुवांशिकता का जनक कौन है?
(A) ग्रेगर जॉन मेंडल
(B) अरस्तु
(C) चरक एवं सुश्रुत
(D) इनमें से कोई नहीं
13. मेंडल ने किस पौधे पर प्रयोग किया?
(A) चना
(B) मटर
(C) गेहूं
(D) इनमें से कोई नहीं
14. समतल दर्पण की फोकस दूरी कितनी होती है?
(A) 2 सेमी
(B) अनंत
(C) 4 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
15. वाहनों के पीछे का दृश्य देखने में कौन से दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
16. इंद्रधनुष बनने का कारण क्या है?
(A)परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) • वर्ण विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं
17.तारे क्यो टिमटिमाते हैं?
(A) परावर्तन
(B)अपवर्तन
(C) • प्रकीर्णन
(D) इनमें से कोई नहीं
18. प्रतिरोध का मात्रक क्या है?
(A) ओम
(B) ओम मीटर
(C) वाट
(D)इनमें से कोई नहीं
19 1 अश्व शक्ति बराबर कितने वाट ?
(A) 756 वाट
(B)746 वाट
(C) 747 वाट
(D) इनमें से सभी
20. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम किसने दिया था?
(A) फैराडे
(B) फ्लेमिंग
(C) मेक्सवेल
(D) इनमें से कोई नहीं
21. घरेलू परिपथ में उपकरण किस क्रम में संयोजित किये जाते हैं?
(A) श्रेणी क्रम
(B) समान्तर क्रम
(C)दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
22. मानव क्या है?
(A) सर्वाहारी
(B) मांसाहारी
(C) शाकाहारी
(D) इनमें से कोई नहीं
23. हरे पौधे क्या होते है?
(A) विषमपोषी
(B) स्वयंपोषी
(C) अपघटक
(D) इनमें से कोई नहीं
24. सबसे तेजी के साथ कम होने वाला प्राकृतिक संसाधन कौन सा है?
(A) पवन
(B) सौर प्रकाश
(C) जल
(D) इनमें से कोई नहीं
25. चिपको आंदोलन किससे संबंधित है?
(A) वन संरक्षण से
(B) जल संरक्षण से
(C) दोनो से
(D) इनमें से कोई नहीं
26. पादप में जाइलम किसके लिये उत्तरदायी है?
(A)ऑक्सीजन के वहन के लिये
(B) भोजन के वहन के लिये
(C) जल के वहन के लिये
(D) इनमें से कोई नहीं
27.मास्टर ग्रंथि का नाम क्या है?
(A) इंसुलिन
(B)इड्रीनल गंथि
(C) पीयूष गंथि
(D) इनमें से कोई नहीं
28. लैंस की क्षमता का एस.आई. मात्रक क्या है?
(A) मीटर
(B) डाइऑप्टर
(C)सेंटीमीटर
(D)इनमें से कोई नहीं
29 मनुष्य की सामान्य स्पष्ट दृष्टि कितनी होती है?
(A) 24 सेमी
(B)25 सेमी
(C)25 मीटर
(D) इनमें से सभी
30. कौन सा यौगिक अकार्बनिक है?
(A) चीनी
(B) केरोसिन
(C) साधारण नमक
(D) इनमें से कोई नहीं
31. किस ताप पर जल के दिये गये द्रव्यमान का आयतन न्यूनतम होगा?
(A) 12 ०C
(B) 8 ०C
(C)0 ०C
(D) इनमें से कोई नहीं
32. संक्षारण का उदाहरण क्या है?
(A) लोहे पर जंग लगना
(B) चांदी का काला पडना
(C) लोहे पर एक हरी परत का बनना
(D) इनमें से कोई नहीं
33. 1000 माइक्रोमीटर को कैसे लिखा जा सकता है?
(A) 103 मी
(B) 100-6 मी
(C) 10-9 मी
(D) इनमें से कोई नहीं
34. आकाश में बनने वाले बादल किसका उदाहरण है?
(A) पायस का
(B) निलम्बन का
(C) एयरोसोल का
(D) इनमें से कोई नहीं
35. निम्न में से कौन सा संक्रामक रोग वायरस के द्वारा हो जाता है?
(A) मरेलिया
(B) तपेदिक
(C) डेंगू
(D) इनमें से कोई नहीं
Submit